ब्रिटेन के PM की मुंबई यात्रा, यशराज स्टूडियो में रानी मुखर्जी संग देखी फिल्म
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर अपने पहले भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ YRF के सीईओ अक्षय विधानी और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी मौजूद थीं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। 8 अक्टूबर को उन्होंने मुंबई के यशराज फिल्म्स (YRF) स्टूडियो का दौरा किया। वहाँ उनके साथ YRF के सीईओ अक्षय विधानी और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी मौजूद थीं। तीनों ने साथ में एक YRF फिल्म देखी और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ आगे के सहयोग को लेकर बातचीत की।
Yash Raj Films CEO Akshaye Widhani, UK Prime Minister Keir Starmer and actor Rani Mukerji watch a screening during the PM's visit to Yash Raj Films in Mumbai.
— ANI (@ANI) October 8, 2025
(Pics source: Pool via Reuters) pic.twitter.com/4FiQMcAY5M
View this post on Instagram
इस भारत दौरे पर प्रधानमंत्री कीर स्टारमर यूके से 125 से भी ज्यादा बिजनेस, शिक्षा और कला से जुड़े लोगों को अपने साथ लाए हैं। ये अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक मिशन है जो यूके से भारत आया है।
फ्लाइट के दौरान उन्होंने कॉकपिट से सबका स्वागत करते हुए कहा:
"मैं कीर स्टारमर बोल रहा हूँ, इस वक्त कॉकपिट में हूँ। मुंबई जाने वाली फ्लाइट BA 9100 में आपका स्वागत है। ये यूके से भारत के लिए अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक दौरा है। मैं सभी के साथ मिलकर नए मौके तलाशने और व्यापार को बढ़ाने के लिए उत्साहित हूँ।"
View this post on Instagram
इसके अलावा, वे आज दक्षिण मुंबई के कूपरेज फुटबॉल ग्राउंड में इंग्लिश प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित एक फुटबॉल इवेंट में भी हिस्सा लेने वाले हैं।