IAS प्रीति मैथिल को केंद्र सरकार ने TRIFED के MP रीजन की DGM नियुक्त किया

मध्य प्रदेश कैडर की 2009 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति मैथिल को भारत सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन, कार्यरत भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (TRIFED), भोपाल (मध्य प्रदेश क्षेत्र) में उप महाप्रबंधक (निदेशक स्तर) के पद पर नियुक्त किया है.

IAS प्रीति मैथिल को केंद्र सरकार ने TRIFED के MP रीजन की DGM नियुक्त किया
google

मध्य प्रदेश कैडर की 2009 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति मैथिल को भारत सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन, कार्यरत भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (TRIFED), भोपाल (मध्य प्रदेश क्षेत्र) में उप महाप्रबंधक (निदेशक स्तर) के पद पर नियुक्त किया है.


 
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति पांच वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) प्रभावी रहेगी. आदेश में कहा गया है कि आईएएस मैथिल को तत्काल कार्यमुक्त कर नया कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश भारत सरकार के उप सचिव एनीज कनमनी जॉय द्वारा जारी किया गया है. 

सरकार के सक्षम प्राधिकारी ने इस प्रतिनियुक्ति प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. साथ ही, विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के 17 अगस्त 2005 के परिपत्र के अनुसार, किसी भी अधिकारी को नियुक्ति आदेश जारी होने के तीन सप्ताह के भीतर नया पदभार ग्रहण करना जरूरी है. यदि निर्धारित अवधि में पदभार नहीं लिया गया, तो पद से हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है.