Video: गौतम गंभीर के घर टीम इंडिया की खास शाम, खिलाड़ियों ने की जमकर मस्ती

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने दिल्ली में कोच गौतम गंभीर के घर एक खास डिनर पार्टी का आनंद लिया। इस मुलाकात में सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल हुए।

Video: गौतम गंभीर के घर टीम इंडिया की खास शाम, खिलाड़ियों ने की जमकर मस्ती

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही घरेलू टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 140 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। अब दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार, 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।

टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने घर पर खिलाड़ियों के लिए एक खास डिनर का आयोजन किया। इस मौके पर सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ उनके दिल्ली स्थित घर पहुंचे और एक-दूसरे के साथ समय बिताया।

गंभीर के घर पर दिखी टीम इंडिया 

बुधवार रात गंभीर के घर का माहौल बेहद खुशनुमा रहा। सभी खिलाड़ी कैजुअल लुक में पहुंचे। कप्तान शुभमन गिल अपने स्टाइलिश लुक के चलते सबसे ज्यादा चर्चा में रहे — डार्क टी-शर्ट, नीली जींस और काले चश्मे में वो काफी कूल नजर आए।

वहीं, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी भी अधिकतर सफेद आउटफिट में दिखाई दिए।

डिनर में शामिल हुए कोच और BCCI अधिकारी

इस खास मौके पर सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट और BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। सभी ने इस गेट-टुगेदर का खूब आनंद लिया।

सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें खिलाड़ी गंभीर के घर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दिल्ली टेस्ट से पहले मिला टीम को मोटिवेशन

इस अनौपचारिक मुलाकात ने टीम का मनोबल और भी ऊंचा कर दिया है। अहमदाबाद टेस्ट में भारत के प्रदर्शन ने पहले ही सबका आत्मविश्वास बढ़ा दिया था। रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन पारियां खेलीं, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी ने वेस्टइंडीज की टीम को ढेर कर दिया।