शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 398 और निफ्टी 135 अंक चढ़ा

टाटा स्टील टॉप गेनर रहा, जबकि टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 398 और निफ्टी 135 अंक चढ़ा
google

Share Market Update: गुरुवार 9 अक्टूबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सुबह से ही मार्केट में तेजी थी और शाम तक थोड़े उतार चढ़ाव के बाद भी तेजी बनी रहीं. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 398 अंक की तेजी के साथ 82,172 पर जबकि निफ्टी 135 अंक की तेजी के साथ  25,181 पर बंद हुआ.

आज सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर्स में तेजी देखी गई. वहीं निफ्टी की 50 कंपनियों में टाटा स्टील 2.98% की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा. टाटा मोटर्स निफ्टी का टॉप लूसर रहा. मेटल IT, और FMCG के शेयर्स भी बढें. 

आज मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो और टाइटन कंपनी में गिरावट देखने को मिली. जबकि HCL टेक के शेयर्स में काफी तेजी रही. 

9 अक्टूबर गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ 81,900 पर जबकि निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 25,050 पर कारोबार कर रहा है. -पढ़ें पूरी खबर