मथुरा से उज्जैन के सांदीपनि आश्रम पहुंची कृष्ण गुरुकुल यात्रा, वर्चुअली जुड़े सीएम डॉ मोहन यादव

मथुरा से श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा तीर्थ पुरोहित महासंघ, धर्म यात्रा महासंघ और विश्व हिंदू परिषद के संयोजन से उज्जैन के सांदीपनि आश्रम पहुंची

मथुरा से उज्जैन के सांदीपनि आश्रम पहुंची कृष्ण गुरुकुल यात्रा, वर्चुअली जुड़े सीएम डॉ मोहन यादव
google

मथुरा से श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा तीर्थ पुरोहित महासंघ, धर्म यात्रा महासंघ और विश्व हिंदू परिषद के संयोजन से उज्जैन के सांदीपनि आश्रम पहुंची.इस धर्मसभा के आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली जुड़े. और सभा को संबोधित किया. जिसमें कई साधु-संत भी मौजूद रहे.

पांच दिवसीय श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा भगवान श्री कृष्ण के उस मार्ग का अनुसरण करती है, जिस पर वे द्वापर युग में कंस का वध करने के बाद शिक्षा ग्रहण करने मथुरा से उज्जैन आए थे. इस मार्ग में जयपुर, कोटा, झालावाड़, रणथंभोर और आगर जैसे स्थान शामिल हैं. यात्रा गुरुवार को उज्जैन में प्रवेश कर महर्षि सांदीपनि आश्रम पर समाप्त हुई.

श्री कृष्ण की यात्रा मार्ग पर बनेगें तीर्थ स्थल

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व हिंदू परिषद और सरकार के सभी संकल्प पूरे हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में मथुरा में भगवान गोपाल कृष्ण के आनंद का अनुभव होगा, जिसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. सरकार के माध्यम से जो संकल्प लिए गए, वे पूरे हुए हैं. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले लोग मजाक बनाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन अब तारीख भी बता दी और मंदिर भी बन गया.

सीएम मोहन यादव ने धारा 370 हटाने का भी जिक्र किया और घोषणा की कि सरकार श्री कृष्ण की यात्रा मार्ग पर तीर्थ स्थल बनाएगी. धर्मसभा में राज्यसभा सांसद संत उमेश नाथ महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद महाराज, महंत ज्ञानदास महाराज, महंत विशाल दास महाराज, महंत आनंद गिरी महाराज, महंत उमानंद महाराज, महंत भगवान बापू सहित कई संत और यात्रा के पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन यात्रा संयोजक सुरेंद्र चतुर्वेदी ने किया.