वर्ल्ड कप में मंधाना का बड़ा रिकॉर्ड, ऋचा की दमदार पारी
साउथ अफ्रीका ने भारत को हराकर विमेंस वर्ल्ड कप का 10वां मुकाबला जीत लिया.

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप का 10वां मुकाबला 9 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला गया। ये मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया है जिसमें अफ्रीका ने भारत को हरा कर जीत अपने नाम किया।
मंधाना और ऋचा ने रचा इतिहास
भले ही ये मैच भारत के लिए जीत नहीं ला पाया लेकिन इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने रिकॉर्ड्स बना दिए हैं। ऋचा घोष ने बल्लेबाजी करते हुए मैच में 94 रन बनाए। उन्होंने अपने लाइफ की पहली वर्ल्ड कप फिफ्टी लगाई।
वहीं भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस साल कुल 972 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
क्या टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल?
विमेंस वर्ल्ड कप के अब तक 10 मैच हो चुके हैं। भारत को मैच में 2 में जीत और 1 में शिकस्त मिली है और इसी के साथ भारत चार अंकों (+0.959) के साथ पॉइंट्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाती है या नहीं। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले और इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर कब्जा कर रखा है।
Nadine de Klerk does it for South Africa as they defeat hosts India in a contest that went down to the wire in Visakhapatnam ????#CWC25 #INDvSA ????: https://t.co/c02eALsp23 pic.twitter.com/ydYnI7LVP6
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 9, 2025