ट्रैवल मार्ट 2024 में बालाजी टेलीफिल्म्स ने एमपी से किया MOU
बालाजी टेलीफिल्म्स और मध्यप्रदेश सरकार के बीच फिल्म निर्माण को लेकर समझौता हुआ है।
बालाजी टेलीफिल्म्स अब मध्यप्रदेश के लिए फिल्म बनाएगी।11 अक्टूबर को हुए ट्रैवल मार्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई MOU का आदान-प्रदान किया। इसी दौरान टीवी और फिल्मों की दुनिया में प्रसिद्ध कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स से भी मध्यप्रदेश सरकार ने MOU का आदान-प्रदान किया।

शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एकता कपूर और मध्यप्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला भी शामिल हुए। इस अनुबंध से पहले एकता कपूर और मुख्यमंत्री मोहन यादव के बीच बैठक भी हुई थी। इस बैठक में जाने-माने अभिनेता गजराज राव और रघुवीर यादव भी शामिल हुए। स्पेनिश फिल्म कमीशन से लारा मोलिना और फिल्म निर्माता अन्ना सौरा भी चर्चा में शामिल हुईं।
पर्यटन में मध्यप्रदेश की नई उड़ान
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 12, 2025
‘ट्रैवल मार्ट’ से खुले निवेश और रोजगार के द्वार@DrMohanYadav51 @tourismdeptmp @MPTourism @ficci_india#MPTourismHub #MPTravelMart2025 pic.twitter.com/zshDb4q5DJ

मोहन सरकार का उद्देश्य मध्यप्रदेश को फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का है। इसके लिए उन्होंने संबंधित शख्सियतों से वन-टू-वन चर्चा की। ये मीटिंग भोपाल में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित की गई। ट्रैवल मार्ट का उद्देश्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश और रोजगार को बढ़ावा देना है। निवेश को बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कई निवेशकों के साथ भी चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर भी उपस्थित रहीं।

Madhya Pradesh Travel Mart 2025 में विभिन्न MoU का आदान-प्रदान हुआ तथा निवेशकों को LoA प्रदान किए गए।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 11, 2025
कार्यक्रम में 27 देशों के 100 से अधिक विशेषज्ञों, 150 से अधिक Domestic tour operators सहित 700 से अधिक अन्य प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।#MPTourismHub pic.twitter.com/GozHbQOsWC

