रिश्वतखोरों की सेवा समाप्ति भी कर दी जाएगी: इंदौर महापौर

EOW ने कार्रवाई करते हुए इंदौर नगर निगम के दो अधिकारियों को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, इस मामले पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि निगम में जो भी कर्मचारी जनता को परेशान करके पैसे मांगते हैं, अब उनकी खैर नहीं है.

रिश्वतखोरों की सेवा समाप्ति भी कर दी जाएगी: इंदौर महापौर
public vani

EOW ने कार्रवाई करते हुए इंदौर नगर निगम के दो अधिकारियों को  40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, इस मामले पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि निगम में जो भी कर्मचारी जनता को परेशान करके पैसे मांगते हैं, अब उनकी खैर नहीं है. ऐसे भ्रष्टाचारियों पर सिर्फ विभागीय जांच ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई होगी.

ईओडब्ल्यू ने जोन 19 के सहायक राजस्व अधिकारी पुनीत अग्रवाल और प्रभारी बिल कलेक्टर रोहित साबले को 50 हजार की रिश्वत मामले में पकड़ा है. ईओडब्ल्यू एसपी आरएस यादव को फरियादी संतोष सिलावट ने 1 अक्टूबर को शिकायत की थी. बताया था कि उनके गोदाम को नोटिस चस्पा कर निगम द्वारा सील किया गया. इसे खोलने के लिए 50 हजार रिश्वत मांगी गई. शिकायत के बाद कार्रवाई के लिए एसपी द्वारा ट्रैप दल गठित कर कार्रवाई कराई गई.