दारुल उलूम पहुंचे आमिर खान मुत्ताकी, किया दौरा हदीस का पाठ, महिला पत्रकारों को मिली नसीहत
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी आज दारुल उलूम देवबंद पहुंचे हैं

FM Visit Latest News: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी आज दारुल उलूम देवबंद पहुंचे हैं. संस्था प्रशासन ने उनकी अगवानी के लिए 15 प्रमुख उलमा की सूची जारी की है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. महिला पत्रकारों को खास नियम फॉलो करने होंगे.
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के फॉरेन मिनिस्टर मंत्री मौलाना अमीर खान मुत्ताकी आज भारत के सबसे मसहूर इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद पहुंचे हैं. संस्था प्रशासन ने उनकी अगवानी के लिए 15 प्रमुख उलमा की सूची जारी की है.
मुत्ताकी का काफिला दिल्ली से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना हुआ है और वे तकरीबन 12 बजे देवबंद पहुंचे. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में कड़े इंतजाम किए हैं. मुत्ताकी का स्वागत दारुल उलूम की विशालकाय गोलाकार लाइब्रेरी में किया जाएगा.
मौलाना अमीर खान मुत्ताकी तालिबान शासन के प्रमुख नेताओं में शामिल हैं. साल 2021 में सत्ता संभालने के बाद यह उनकी भारत की पहली यात्रा है. वे छह दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. और बीते दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली में कई अधिकारियों से मुलाकत कर चुके हैं.
दारुल उलूम देवबंद में उनका स्वागत कार्यक्रम संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी की देखरेख में तैयार किया गया है. स्वागत में शामिल 15 प्रमुख उलमा के नाम संस्था द्वारा जारी सूची में दर्ज हैं.
इस दौरान महिला पत्रकारों को खास नसीहत दी गई है. जानकारी के अनुसार, दारुल उलूम में मौजूद महिला पत्रकारों से कहा गया है कि वे कार्यक्रम के दौरान परदा करके अलग स्थान पर बैठें. संस्था ने इसे परंपरागत व्यवस्था का हिस्सा बताया है. फिलहाल मुत्ताकी का काफिला देवबंद पहुंच चुका है. रास्ते में भारी संख्या में मदरसे के छात्रों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। शाम चार बजे तक वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BREAKING</a><br>अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी देवबंद पहुंचे, साथ में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी मौजूद। दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने मुत्ताकी का स्वागत किया।<a href="https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#India</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Afganistan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Afganistan</a> <a href="https://t.co/rLMz2H1coe">pic.twitter.com/rLMz2H1coe</a></p>— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) <a href="https://twitter.com/Madhurendra13/status/1976894941357130075?ref_src=twsrc%5Etfw">October 11, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
मौलाना अरशद मदनी ने कहा-
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के देवबंद आगमन को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा, 'हमारा अफगानिस्तान के साथ एक शैक्षिक और शैक्षणिक संबंध है. वह अपने मदार-ए-इल्मी से मिलने आए हैं और उसके बाद, वह हमारे साथ बातचीत करेंगे.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Saharanpur, Uttar Pradesh: On Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi's visit to Darul Uloom Deoband in Saharanpur today, President of the Jamiat Ulama-i-Hind, Maulana Arshad Madani, says, "...We have a scholarly and educational connection with Afghanistan... He… <a href="https://t.co/Vysd7TVaG3">pic.twitter.com/Vysd7TVaG3</a></p>— ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1976888106449072328?ref_src=twsrc%5Etfw">October 11, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
दारुल उलूम देवबंद के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मान ने पत्रकारों से कहा कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी आज यहां आ रहे हैं. हम उनके लिए व्यवस्था पूरी कर चुके हैं. उनके आने के बाद हम उन्हें दारुल उलूम देवबंद दिखाएंगे. इसके बाद वे खुद भी तालीम लेंगे, छात्रों से मुलाकात करेंगे और तीन बजे उन्हें संबोधित करेंगे. उनके भोजन की भी व्यवस्था संस्था के भीतर ही की गई है. वह देश के मेहमान हैं. हमें उनका ख्याल रखना है.
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के दारुल उलूम पहुंचने पर छात्र उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े. संस्था में पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। वहीं मुत्ताकी के काफिले संग सेल्फी लेने की भी छात्रों में होड़ लगी रही.
देवबंद में इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की झलक पाने के लिए मदरसा छात्रों की भीड उमड पड़ी. मुत्ताकी ने दारुल उलूम की लाइब्रेरी में बैठकर छात्रों के साथ दौरा हदीस का पाठ पढ़ा. इसके चलते पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। मदरसा छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.