2027 वर्ल्ड कप पर नजरें टिकाए बैठे हैं रवींद्र जडेजा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है

2027 वर्ल्ड कप पर नजरें टिकाए बैठे हैं रवींद्र जडेजा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान
GOOGLE

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है. इस फैसले को लेकर चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन खुद जडेजा ने साफ किया है कि उन्हें पहले से इस फैसले की जानकारी दे दी गई थी। साथ ही उन्होंने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा भी जताई है.

रवींद्र जडेजा ने क्या कहा?

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन विकेट लेने के बाद जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे वनडे क्र‍िकेट में फ्यूचर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,यह मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन मैं 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं. टीम मैनेजमेंट, सेलेक्टर्स ने कुछ सोच कर ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना होगा.

अहमदाबाद टेस्ट के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम अनाउंस की थी. इस दौरान जब उनसे जडेजा को लेकर पूछा गया था तब उन्होंने कहा था, जडेजा को इसलिए नहीं चुना गया है क्योंकि तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के दो स्पिनर को चुनने में कोई तर्क नजर नहीं आया. हालांकि, जडेजा ने अपने आगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के बीच हुई बातचीत के बारे में नहीं बताया. लेकिन, उन्हें इस बात की खुशी है कि कम से कम उन्हें टीम की प्लानिंग के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा,

कोई कारण जरूर होगा और उन्होंने मुझसे बात भी की है. ऐसा नहीं है कि टीम के एलान के बाद मुझे कोई हैरानी हुई. यह अच्छा है कि कप्तान, सेलेक्टर और कोच ने मुझसे बात की और अपनी सोच और कारणों को मुझसे शेयर किया. इसलिए मैं खुश हूं. लेकिन, जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.

कप्तानी के बारे में नहीं सोचते जडेजा


जडेजा का मानना है कि अभी के बजाय बहुत कुछ 2027 में वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले वनडे मैचों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा, अगर मुझे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलता है, तो यह टूर्नामेंट से पहले के मैचों पर निर्भर करेगा. अगर मैं उनमें अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो यह अच्छा होगा. पिछली बार हम खिताब के करीब पहुंच कर चूक गए थे. इसलिए यह एक अधूरा काम है. जडेजा को वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. टीम के नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर है. जडेजा से जब पूछा गया कि क्या उनके मन में लीडरश‍ि‍प रोल मिलने के विचार आते हैं तो उनका जवाब ‘नहीं’ था. उन्होंने कहा, 

मैं कप्तानी के बारे में नहीं सोचता हूं. मुझे लगता है कि वह समय बहुत पहले बीत चुका है.

जडेजा 36 साल के हो चुके हैं. वह टीम इंडिया की टेस्ट टीम के प्लेइंग XI में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उनके नाम 86 टेस्ट में 334 विकेट हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 6 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी की मदद से 3990 रन बनाए हैं.

मैच में अब तक क्या हुआ?

वहीं, दिल्ली टेस्ट की बात करें तो, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. शाई होप 31 और टेविन इमलैक 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया की ओर से जडेजा को तीन और कुलदीप को एक सफलता मिली है.  हालांकि, अब भी वह 378 रनों से पिछड़ रहे हैं. टीम इंडिया ने इससे पहले 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषि‍त की थी. इस दौरान टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 175 और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रनों की शानदार इनिंग खेली थी. नंबर तीन पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए खेल रहे साई सुदर्शन ने भी 87 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, केएल राहुल (38), नीतीश रेड्डी (43) और ध्रुव जुरेल (44) को शुरुआत तो मिली पर वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.