आज काली पट्टी बांधकर IPL मैच खेलेंगे खिलाड़ी, पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों को देंगे श्रद्धांजलि
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आज के आईपीएल मैच में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर खेलेंगी। मैच की शुरुआत एक मिनट के मौन से होगी। इस दौरान कोई चीयरलीडर्स और आतिशबाजी नहीं होगी। हमले में 26 लोगों की जान गई थी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में आज के आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरेंगे। बीसीसीआई ने यह फैसला संवेदनात्मक समर्थन दिखाने के लिए लिया है।
मैच से पहले होगा एक मिनट का मौन
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखेंगी। यह हमला मंगलवार को हुआ था जिसमें 26 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए थे। इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आलोचना की जा रही है।
मैच में नहीं होगी कोई रंगारंग प्रस्तुति
आज के मुकाबले में न तो चीयरलीडर्स मौजूद होंगी और न ही आतिशबाजी की जाएगी। बीसीसीआई ने यह कदम संवेदनशील माहौल को ध्यान में रखते हुए उठाया है, ताकि शोक की इस घड़ी में ज़िम्मेदार व्यवहार दिखाया जा सके।