निर्माणाधीन मकान से लैपटॉप-मोबाइल पार

चाबी हाथ लगी तो बदमाश कार भी ले उड़े पुलिस ने बरामद की गाड़ी, आरोपी फरार

निर्माणाधीन मकान से लैपटॉप-मोबाइल पार

रीवा । शहर के बाहरी इलाके में स्थित ग्राम जोरी में चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है, जब मकान मालिक अपने परिवार सहित अंदर सो रहा था। बदमाशों ने घर में घुसकर मोबाइल, दो लैपटॉप और कार की चाबी चुरा ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर के बाहर खड़ी कार भी लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जोरी निवासी रोशनलाल तिवारी अपने अधबने मकान में परिवार समेत निवास कर रहे हैं। मकान में खिड़कियों की फिटिंग नहीं हुई थी, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश रात के अंधेरे में घर में दाखिल हो गए। चोरों ने भीतर रखे दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन चुरा लिया। इतना ही नहीं, उन्हें वहीं पास में रखी कार की चाबी भी मिल गई।

बताया जा रहा है कि चोरों ने जाते समय घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, जिससे परिवार के लोग कुछ देर तक बाहर नहीं निकल सके। रात करीब 3 बजे बेटे की नींद खुली तो चोरी का खुलासा हुआ। दरवाजा बंद मिलने पर परिजन किसी तरह बाहर निकले और देखा कि घर के सामने खड़ी कार भी गायब थी। मामले की सूचना मिलते ही बिछिया थाना पुलिस ने घेराबंदी कराई। पुलिस की सक्रियता के चलते कार को कुछ ही घंटों में पुलिस लाइन चौराहे के पास लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया। हालांकि, आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चोरों ने काफी बारीकी से रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है।