कंगना: शादी से इनकार नहीं कर सकती, लेकिन हत्या की साजिश रच सकती है?

कंगना रनौत ने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सोनम को हत्या की बजाय तलाक लेना चाहिए था। कंगना ने सोनम की शादी और हत्या की योजना पर भी सवाल उठाए।Divorce, Marriage.

कंगना: शादी से इनकार नहीं कर सकती, लेकिन हत्या की साजिश रच सकती है?

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले को लेकर कंगना रनोट ने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी लगायी और लिखा की अगर सोनम को शादी नहीं करनी थी तो बता देती या डाइवोर्स ले लेती पति की हत्या करने की क्या जरूरत थी. ये कितनी बेवकूफी वाली बात है की वो अपने पति की हत्या कर सकती है प्लानिंग भी कर सकती है लेकिन भाग के शादी नहीं कर सकती? या फिर अपने घरवालों को शादी के लिए नहीं मना सकती. 

कंगना ने आगे कहा की, मुर्ख लोगों को हलके में नहीं लेना चाहिए. ये ही सबसे ज्यादा खतरनाक होते है. बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते है लेकिन मुर्ख लोग लोगों को पता ही नहीं होता की वो कर क्या रहा है. इसलिए मुर्ख लोगो से सावधान रहे.