‘धुरंधर’ का ट्रेलर कब आएगा? CBFC से मिली मंजूरी, सब जानें यहां

फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 42 सेकंड का होगा, जिसे CBFC से U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है। हालांकि ट्रेलर की रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर रणवीर के पहले लुक और ट्रेलर सर्टिफिकेशन की खबर ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।

‘धुरंधर’ का ट्रेलर कब आएगा? CBFC से मिली मंजूरी, सब जानें यहां

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से निर्देशन की शुरुआत करने वाले आदित्य धर एक बार फिर एक पावरफुल विषय लेकर लौट रहे हैं। इस बार उन्होंने हाथ मिलाया है रणवीर सिंह के साथ, अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ में, जो एक इंटेंस स्पाई-थ्रिलर बताई जा रही है।

यह फिल्म न केवल साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है, बल्कि इसका पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। रणवीर सिंह के खतरनाक और दमदार अवतार ने  फैंस की एक्सिटमेंट को और बढ़ा दिया है। 

धुरंधर का ट्रेलर: मिल चुकी है सर्टिफिकेशन, रिलीज डेट का इंतज़ार

22 अगस्त को 'धुरंधर' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड (CBFC) से यू/ए रेटिंग के साथ सर्टिफिकेशन मिला है। सर्टिफिकेट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिससे साफ है कि ट्रेलर रिलीज़ अब ज्यादा दूर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर का रनटाइम 2 मिनट 42 सेकंड है।

हालांकि ट्रेलर रिलीज़ की ऑफिशियल डेट नहीं बताई गई है, लेकिन फैंस रणवीर सिंह के इंटेंस किरदार की झलक पाने के लिए बेताब हैं।

 देशभक्ति और जासूसी से भरी होगी ‘धुरंधर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'धुरंधर' की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह एक अंडरकवर स्पाई की भूमिका में नजर आ सकते हैं, जो भारत के लिए दुश्मन देश में रहकर खुफिया ऑपरेशन को अंजाम देता है।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म भारत के जांबाज़ एजेंटों की उन गुप्त कहानियों पर आधारित है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

यह भी पढ़ें- Ek Chatur Naar Teaser Review: दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की धमाकेदार झलक

सेट पर विवाद: लेह में क्रू को हुआ स्वास्थ्य संकट

17 अगस्त को कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब 100 क्रू मेंबर्स को फूड पॉयज़निंग के कारण अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बाद में इस खबर को खारिज करते हुए बताया गया कि स्थानीय प्रदूषण के कारण कुछ लोगों को स्वास्थ्य संबंधी हल्की परेशानी हुई थी।

पहला लुक: रणवीर के साथ दमदार स्टारकास्ट

धुरंधर का पहला लुक रिलीज़ होते ही फैंस के बीच तहलका मचा चुका है। रणवीर सिंह लंबे बालों, सिगरेट और खतरनाक एक्शन मूव्स में नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में तेज म्यूज़िक और एक्शन सीन्स ने फिल्म की टोन को पहले ही सेट कर दिया है।

फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है –संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, जो एक बिलकुल नए और अनदेखे अवतार में दिखाई देंगे।

रिलीज डेट: 5 दिसंबर 2025

आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म भी 'उरी' जैसी ब्लॉकबस्टर साबित होती है या नहीं।