बड़ी घटना से पहले अमेरिका में क्यों बढ़ जाती है पिज्जा की डिमांड?
पिज्जा इंडेक्स थ्योरी के अनुसार अमेरिका में जब भी कोई बड़ा फैसला लिया जाता है, तो पेंटागन और व्हाइट हाउस में देर रात मीटिंग होती है।

क्या है पिज्जा इंडेक्स थ्योरी? अमेरिका में बड़ी घटनाओं से पहले क्यों बढ़ जाता है पिज्जा का ऑर्डर? जब भी कोई बड़ी घटना घटने वाली होती है तो अमेरिका के पेंटागन में पिज्जा की डिमांड बढ़ जाती है। 13 जून की रात जब इजरायल ने ईरान पर हमला किया, तो मिडिल ईस्ट से हजारों किलोमीटर दूर पेंटागन और व्हाइट हाउस के पास मौजूद डोमिनोज में पिज्जा के ऑर्डर अचानक बढ़ गए।
पिज्जा इंडेक्स थ्योरी
इस थ्योरी के अनुसार, जब अमेरिका में कोई बड़ा सैन्य या राजनीतिक फैसला लेना होता है, तो देर रात तक पेंटागन, व्हाइट हाउस और CIA मुख्यालय में अधिकारियों की मीटिंग चलती है। ऐसे में देर रात खाना मंगवाने के लिए पिज्जा सबसे आसान और पसंदीदा विकल्प होता है। इसी वजह से एक साथ बड़ी संख्या में पिज्जा ऑर्डर किए जाते हैं और इसके कुछ ही दिनों बाद कोई न कोई बड़ी खबर सामने आ जाती है।
ये भी पढ़ें:-अनिल अंबानी की कंपनी पर 2,000 करोड़ का बैंक फ्रॉड, CBI ने दर्ज किया केस
यह ट्रेंड नया नहीं है। 1 अगस्त 1990 को CIA ऑफिस के पास स्थित डोमिनोज़ में भी पिज्जा का एक बड़ा ऑर्डर दिया गया था और ठीक अगले दिन 2 अगस्त को इराक के सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला कर दिया था।
Ever heard of the ‘Pizza Index’?
— Jordan Crowder (@digijordan) June 11, 2025
When shits about to hit the fan, and a long night is in store…they order a boat load of pizza.
Here’s a live look at the pizza places around the Pentagon…that red bar is right now…the blue is normal busyness.
Israel + Iran = ???? pic.twitter.com/DCmwjx2caV