भोपाल- इंदौर हाईवे पर विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन: CM ने दी नसीहत- मृत्यु भोज-शादी में पैसा फालतू मत उड़ाना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल- इंदौर स्टेट हाईवे पर विक्रमादित्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया. साथ ही सीएम ने फंदा का नाम हरिहर नगर करने की घोषणा की.

भोपाल- इंदौर हाईवे पर विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन: CM ने दी नसीहत- मृत्यु भोज-शादी में पैसा फालतू मत उड़ाना

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल- इंदौर स्टेट हाईवे पर विक्रमादित्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया. साथ ही सीएम ने फंदा का नाम हरिहर नगर करने की घोषणा की. समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे फंदा स्थित महाराणा प्रताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. सरकार की इस पहल से भोपाल न केवल आधुनिक विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा, बल्कि अपनी गौरवशाली विरासत को भी संजोकर रखेगा. यह द्वार भोपाल के प्रवेश मार्गों पर बनने वाले भव्य द्वारों की श्रृंखला का हिस्सा है, जो शहर की ऐतिहासिक पहचान को उजागर करेगा.

सीएम ने कहा-राजा विक्रमादित्य के शौर्य, न्यायप्रियता और सांस्कृतिक चेतना को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाने वाला सम्राट विक्रमादित्य प्रवेश द्वार न केवल ऐतिहासिक पहचान को मजबूत करेगा, बल्कि क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और नगरीय विकास को भी नई दिशा देगा

हाईस्कूल के लिए 5 करोड़

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, आज के ही दिन मैंने 13 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री पद के साथ मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने की शपथ ली थी. आज उसी संकल्प के साथ विकास, सेवा और सुशासन के दो साल पूरे हो रहे हैं. जहां हर निर्णय में जनकल्याण, हर योजना में प्रगति और हर कदम में भविष्य की झलक है. सीएम ने फंदा में आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल हाईस्कूल के लिए 5 करोड़ देने और क्षेत्र में महाविद्यालय बनाए जाने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं.

मृत्यु भोज और शादी में पैसा मत उड़ाना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नसीहत देते हुए कहा कि मृत्यु भोज और शादी में पैसा फालतू मत उड़ाना. सीएम ने आगे कहा कि उन्होंने भी बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में की. सीएम ने कहा कि दिखावे से बचें और संकल्प करें कि पैसा बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में खर्च करेंगे। गरीब पर भी खर्च करना। अनावश्यक खर्च करने से बचें। मेट्रोपॉलिटन पर कहा कि सीहोर, विदिशा, रायसेन, भोपाल और नर्मदापुरम मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी बना रहे हैं। इंदौर के आसपास धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर को मिलाते हुए दो महानगर बनेंगे। इसके लिए प्लान बना रहे हैं।

बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु और डॉ. इशिता की शादी की रस्में 30 नवंबर को उज्जैन के सांवराखेड़ी में हुए सामूहिक सम्मेलन में हुई थी। वरमाला के दौरान बाबा रामदेव ने मंत्र पढ़े। सभी रस्मों के बाद सीएम वर-वधू से मिले और उन्हें आशीर्वाद दिया। दूसरी ओर, दो दिन पहले ही इंदौर से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की शादी शाही ठांठ-बांट के साथ हुई है।