Ujjain News: युवक ने छुपाई युवती की असली पहचान, पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक पर दर्ज की FIR
उज्जैन के हकीमी होटल में युवक ने अपनी पत्नी का आधार कार्ड दिखाकर कमरा लिया, होटल संचालक की सतर्कता से मामला पुलिस तक पहुँचा। पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह घटना महाकाल थाना क्षेत्र के गधा पुलिया स्थित हकीमी होटल की है, शाकिर हुसैन मंसुरी एक हिंदू महिला के साथ ठहरा हुआ था। पूछताछ के दौरान पता चला कि शाकिर ने होटल में महिला की पहचान के लिए अपनी पत्नी का आधार कार्ड दिया था. हालांकि, होटल संचालक अली अजगर को प्रस्तुत किए गए आधार कार्ड में कुछ संदिग्धता नजर आई, जिसके बाद उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल हिंदू जागरण मंच को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सूचना मिलने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आगर निवासी शाकिर हुसैन मंसुरी ने युवती की असली पहचान छुपाने के उद्देश्य से यह धोखाधड़ी की। पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की, जिसमें कई अहम जानकारियाँ सामने आईं। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।बताया जा रहा है कि युवती पहले से ही विवाहिता है। मामले की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें जल्द ही युवती को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की तथ्यात्मक जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महिला की पहचान धुपाने के लिए दिया पत्नि का आधारकार्ड
हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी ने मिडिया को बताया कि शाकिर आगर स्थित महाकाल अस्पताल में काम करता था. वहीं उसका संपर्क हिंदू युवती से हुआ था. महिला की शादी के बाद भी वह उसके संपर्क में रहा. शुक्रवार को महिला परिवार को महाकाल दर्शन करने की बात कहकर उज्जैन आई थी. जहां वह शाकिर से मिली. इसके बाद शाकिर उसे एक-दो होटल में ले गया, लेकिन उसे कमरा नहीं मिला. इसके बाद वह हकीमी होटल पहुंचा. शाकिर ने महिला की जगह अपनी पत्नी का आधार कार्ड लगाकर कमरा ले दिया. सूचना मिलने पर हम होटल पहुंचे, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
sanjay patidar 
