14 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होगा, जो 17 दिसंबर तक चलेगा. चार दिनों तक चलने वाला सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित होगा.

14 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होगा, जो 17 दिसंबर तक चलेगा. चार दिनों तक चलने वाला सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित होगा. पहले दिन यानी 14 दिसंबर को विकसित भारत 2047 पर चर्चा की जाएगी. 15 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक अनुमान पेश किया जाएगा. 16 दिसंबर को अनुपूरक मांगों पर चर्चा और संबंधित विनियोग विधेयक का पुरस्थान, विचार और पारित किया जाएगा. सत्र में छत्तीसगढ़ दुकान व स्थापना (नियोजन व सेवा शर्तों का विनियम (संशोधन) विधयेक-2025) पेश किया जाएगा. विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों पर पटल पर रखा जाएगा.

नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन में 14 से 17 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपनी बात को सदन में उठाने के लिए 628 प्रश्न विधानसभा भेज दिए हैं. इनमें से 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न हैं। विधानसभा में ऑनलाइन सवाल पूछने वाले विधायकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बार ऑनलाइन पूछे गए सवालों की संख्या 96.17 प्रतिशत है. सिर्फ 3.83 प्रतिशत सवाल ऑफ लाइन पूछे गए हैं. विधानसभा को सदस्यों से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 48, नियम 139 के अधीन अविलंबीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए एक, अशासकीय संकल्प की नौ, शून्य की चार और याचिका की 77 सूचनाएं मिली हैं.

यह सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष ने सरकार को किसानों के मुद्दे पर घेरने की तैयारी की है. इधर, कांग्रेस ने राजीव भवन में विधायक दल की अहम बैठक बुलाई है. जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत करेंगे. इस बैठक में प्रदेश की मौजूदा समस्याओं को घेरने की विस्तृत रणनीति तैयार करेगी.

इसके पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के पुराने भवन में विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसमें 25 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा की गई थी. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने सदन में मौजूद अपने अनुभव, संदसीय स्मृतियां और विधानसभा से जुड़ी यादें साझा की.