IAS संतोष वर्मा पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू, ब्राह्मण समाज ने आंदोलन रोका

IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश के बीच प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए केंद्र को बर्खास्तगी का पत्र भेजा है।सरकार के फैसले को देखते हुए ब्राह्मण समाज ने 14 दिसंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री निवास घेराव और आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया है।

IAS संतोष वर्मा पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू, ब्राह्मण समाज ने आंदोलन रोका

भोपाल: मध्यप्रदेश के विवादित IAS संतोष वर्मा के द्वारा ब्राह्मण बेटियों के ऊपर दिए गए बयान के बाद लगातार पूरे प्रदेश में बाह्मण समाज में आक्रोश हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्ती के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है। क्योंकि आईएएस अधिकारियों को बर्खास्त करने का अधिकार केंद्र के पास है। आगामी14 दिसंबर को संपूर्ण ब्राह्मण समाज संगठन मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने वाले थे लेकिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा की गई कार्रवाई के बाद संपूर्ण ब्राह्मण समाज संगठनों ने फिलहाल इस घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

IAS संतोष वर्मा मामले में आंदोलन फिलहाल स्थगित

 अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि IAS संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज द्वारा जो बिगुल फूंका गया था, उसे लेकर आज एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि सरकार ने संतोष वर्मा द्वारा किए गए कृत्यों के संबंध में कुछ निर्णय लिए हैं और इस दिशा में जांच की जा रही है। सरकार का निर्णय सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज के सभी संयुक्त मोर्चों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि सरकार को 7 से 10 दिनों का समय दिया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि कल, 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव और प्रस्तावित आंदोलन फिलहाल कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है।