साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल, 3 MLA लेंगे मंत्री पद की शपथ

छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार तय हो गया है. कल यानि बुधवार को राजभवन में 10.30 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण है.

साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल, 3 MLA लेंगे मंत्री पद की शपथ
google

छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार तय हो गया है. कल यानि बुधवार को राजभवन में 10.30 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण है. भाजपा विधायक दल के सचेतक सुशांत शुक्ला ने लेटर जारी कर इसकी पुष्टि की है.

दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब नए मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण के लिए तीनों विधायकों को मैसेज पहुंचा दिया गया है, ताकि वह समय पर पहुंच सकें. इससे पहले CM विष्णुदेव साय ने शनिवार को राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की थी. तब ही से ये मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे थे.

जो मंत्री कल शपथ लेने वाले हैं उनमें गजेंद्र यादव जो 1999 से 2004 तक नगर निगम में पार्षद रहे. 2 बार बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री भी रह चुके हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में अरुण वोरा को हराया था.

राजेश अग्रवाल अंबिकापुर से विधायक हैं, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. 2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को हराया है. 

आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब एससी सीटों के समीकरण में इनका बड़ा योगदान रहता है.

बता दें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर रवाना होंगे. इससे पहले शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी चल रही है.