शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 328 और निफ्टी 103 अंक उछले
सेंसेक्स 328 और निफ्टी 103 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ, बैंकिंग, रियल्टी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

हफ्ते के आखरी दिन 10 अक्टूबर को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 328 अंक बढ़ कर 82,500 पर जबकि निफ्टी 103 अंक की बढ़त के साथ 25,285 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर्स प्रॉफिट में रहे जबकि 8 शेयर्स गिरावट में रहें. आज सबसे ज्यादा तेजी बैंकों के शेयर्स में देखने को मिली. SBI, PNB, Axis Bank और Canara Bank, 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए. PSU बैंक, रियल्टी और फार्मा सेक्टर्स में भी तेजी देखने को मिली.
Sensex Figure on 10 Oct, 2025 10:30 AM: 82,500.82 (via @binnyva)
— Sensex India (@bse_sensex) October 10, 2025
10 अक्टूबर को हरे निशान पर खुला बाजार
सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार 10 अक्टूबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 82,300 पर जबकि निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ 24,200 पर कारोबार कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर..