धनश्री के आरोपों पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका घर मेरे नाम पर चलता है

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में डांसर धनश्री वर्मा ने पूर्व पति युजवेंद्र चहल पर धोखा देने का आरोप लगाया। अब इस पर युजवेंद्र चहल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह किसी को धोखा नहीं देते और अगर ऐसा होता तो शादी साढ़े चार साल तक नहीं टिकती।

धनश्री के आरोपों पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका घर मेरे नाम पर चलता है

डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं। इस शो में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं। खासतौर पर उन्होंने अपने और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर बातें कीं।

धनश्री ने दावा किया कि शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही उन्होंने युजवेंद्र को धोखा देते हुए पकड़ लिया था। इसी वजह से उनकी शादी में दरार आनी शुरू हो गई थी।

चहल ने तोड़ी चुप्पी

धनश्री के आरोपों पर अब युजवेंद्र चहल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा:

"मैं एक खिलाड़ी हूं, और चीटिंग करना मेरी फितरत में नहीं है। अगर कोई इंसान वाकई में दो महीने में धोखा दे देता, तो शादी साढ़े चार साल तक नहीं चलती। मेरे लिए ये सब अब बीते वक्त की बात है। मैं आगे बढ़ चुका हूं और दूसरों को भी यही करना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा:

"अभी भी कुछ लोग इस मुद्दे को पकड़े हुए हैं। यहां तक कि आज भी उनका घर मेरे नाम पर चल रहा है। लेकिन अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अब ये सब मेरे लिए खत्म हो चुका है। मैं आखिरी बार इसके बारे में बात कर रहा हूं। अब मेरा फोकस सिर्फ अपने भविष्य पर है।"

View this post on Instagram

A post shared by Raj Shamani (@rajshamani)