अस्पताल बनाने भाजपा विधायक बरकड़े ने दान की 50 लाख की जमीन

जबलपुर जिले के सिहोरा से भाजपा विधायक संतोष बरकड़े ने मिसाल पेश करते हुए सरकारी अस्पताल बनाने के लिए 30 हजार वर्गफीट स्वयं की जमीन दान की है।

अस्पताल बनाने भाजपा विधायक बरकड़े ने दान की 50 लाख की जमीन
भाजपा विधायक बरकड़े ने दान की 50 लाख की जमीन

जबलपुर जिले के सिहोरा से भाजपा विधायक संतोष बरकड़े ने मिसाल पेश करते हुए सरकारी अस्पताल बनाने के लिए 30 हजार वर्गफीट स्वयं की जमीन दान की है। दान की गई जमीन का बाजार मूल्य करीब 50 लाख बताया जा रहा है। विधायक बरकड़े द्वारा दान दी गई जमीन पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (अस्पताल) बनकर तैयार हो चुका है। 

जिले के कुंडम विकासखंड के ग्राम पड़रिया में हाल ही में अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। फरवरी 2023 में जब पड़रिया गांव के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली, लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं होने से कई महीनों तक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू नहीं हो सका और परियोजना अधर में लटकी रही। क्षेत्रीय विधायक  वरकड़े आगे आकर लगभग 30,000 वर्गफट निजी भूमि दान में देकर एक ऐसी मिसाल पेश की जो वर्षों तक याद की जाएगी। 

10 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में डॉक्टरों व स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे आपातकालीन परिस्थिति में भी स्वास्थ्य सेवाएं बाधित नहीं होंगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुरू होने से 23 गांवों के लगभग 15 से 20 हजार लोग को सीधा लाभ प्राप्त होगा। ग्रामीणों को छोटी-बड़ी बीमारियों के लिए शहर भी नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल इलाज सुलभ होगा, बल्कि ग्रामीणों का आर्थिक बोझ भी घटेगा। 

वास्तव में यह स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ एक इमारत नहीं है यह ग्रामीणों की उम्मीद, आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक जीवन की दिशा में बढ़ाया गया सशक्त कदम है। विधायक वरकड़े ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी छोटी सी पहल से हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यह आरोग्य मंदिर अब पूरे क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की नई पहचान बनेगा।