अभिनेता मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में कहा अलविदा
अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने हिंदी, पंजाबी, दक्षिण भारतीय फिल्मों और टीवी शोज़ में 60 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम किया था। उनका अचानक जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गहरी क्षति है।

हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बना चुके अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में ICU में भर्ती भी हुए थे। उनकी मौत की पुष्टि अभिनेता विंदु दारा सिंह ने की, जिन्होंने ‘सन ऑफ सरदार’ में उनके साथ काम किया था।
विंदु ने दुख जताते हुए कहा, “अब मुकुल खुद को बड़े पर्दे पर कभी नहीं देख पाएंगे। इंडस्ट्री ने एक होनहार और भावुक कलाकार को खो दिया है।”
मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। वे मशहूर अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से की, जिसमें उन्होंने विजय पांडे का किरदार निभाया था। इसके बाद वे ‘एक से बढ़कर एक’, ‘कहानी घर घर की’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘सीआईडी’ और ‘21 सरफरोश’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में नजर आए।
मुकुल देव ने फिल्मी दुनिया में डेब्यू 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से किया था, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू जैसी विभिन्न भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों में काम किया।