पीसीसी चीफ पटवारी का सरकार पर बड़ा हमला: दो साल को बताया ‘बर्बादी के साल’
जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो साल प्रदेश की बर्बादी के रहे हैं। किसान, बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार सभी मोर्चों पर हालात बिगड़े हैं।
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि “पिछले दो साल प्रदेश की बर्बादी के साल रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि विपक्ष समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए सकारात्मक भूमिका निभा रहा है, लेकिन सरकार निवेश के नाम पर जनता को धोखा दे रही है और एमपी आज देश का सबसे बड़ा बेरोजगार प्रदेश बन गया है।
आज मोहन सरकार की 2 साल की विफलताओं के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी, CWC सदस्य कमलेश्वर पटेल जी, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे जी, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक जी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. https://t.co/SCuZIz4gvz
— MP Congress (@INCMP) December 12, 2025
MP में किसानों को नही मिल रहा खाद- पटवारी
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि किसानों की हालत बदतर है खाद की फैक्ट्री मौजूद होने के बावजूद किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रही, फसल का दाम नहीं मिल रहा और किसान प्याज सड़क पर फेंकने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की गारंटियों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि “मोदी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई।” पटवारी ने शराब नीति पर भी सरकार को घेरा और कहा कि उज्जैन की हर गली में शराब बिक रही है, जबकि उन्नति केवल शराब माफिया की हो रही है।
“मैं खाऊंगा और खाने दूंगा” वाली सरकार- PCC चीफ
उन्होंने मंत्रियों विश्वास सारंग, जगदीश देवड़ा और प्रतिमा बागरी पर कार्रवाई न होने पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि गुजरात बॉर्डर पर बीजेपी नेता शराब बेच रहे हैं। पटवारी ने कहा कि राज्य के 97% किसान कर्ज में डूबे हैं, विभागों की समीक्षा सिर्फ आधे घंटे में कर दी जाती है, सिंगरौली में एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल उद्योगपतियों के नाम कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में हर दिन महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध बढ़ रहे हैं, जमीन माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है और एमपी क्राइम में नंबर वन हो गया है। पटवारी ने कहा कि बिना पैसे के कोई सरकारी काम नहीं होता और “मैं खाऊंगा और खाने दूंगा” वाली मानसिकता सरकार में हावी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री बेकाबू हो चुके हैं और कोई भी मंत्री ईमानदार नहीं है।
sanjay patidar 
