MP में वंदे मातरम पर सियासी तूफान, कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने जारी की बीजेपी नेताओ की सूची

मध्यप्रदेश में वंदे मातरम पर सियासत के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कुछ बीजेपी नेताओं पर गोडसे की प्रशंसा करने का आरोप लगाते हुए कथित सूची जारी की, जिससे सियासत गर्मागई है।

MP में वंदे मातरम पर सियासी तूफान, कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने जारी की बीजेपी नेताओ की सूची

भोपाल: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लेकर देशभर में चल रही बहस अब मध्यप्रदेश की राजनीति में नए मोड़ ले रही है। प्रदेश में पोस्टरों, सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों की राजनीतिक जंग तेज होती जा रही है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।दरअसल, कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा वंदे मातरम को लेकर दिए गए बयानों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद मामला और तूल पकड़ गया। इसी बहस के बीच अब मध्यप्रदेश कांग्रेस भी नए आरोपों के साथ मैदान में उतर आई है।

पी.पी. शर्मा ने की एक नई सूची जारी

पूर्व कानून मंत्री पी.पी. शर्मा ने एक नई सूची जारी कर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के प्रशंसकों की सोशल मीडिया पर सूची जारी की है। सूची में मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं के नाम सार्वजनिक किए जिन्होंने नाथूराम गोडसे की तारीफ की है।उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कथित स्क्रीनशॉट और बयान साझा करते हुए जनता व बीजेपी नेतृत्व से जवाब मांगा है।

इन बीजेपी नेताओं के नाम शामिल

पीसी शर्मा द्वारा जारी की गई सूची में भाजपा के बड़े नेताओं के नाम है। इस सूची में प्रज्ञा सिंह ठाकुर(बीजेपी सांसद भोपाल), उषा ठाकुर (बीजेपी विधायक महू),अनंत कुमार हेगड़े(केंद्रीय मंत्री,कौशल विकास) ,साक्षी महाराज(बीजेपी सांसद उन्नाव), रमेश नायडू नागोठु(बीजेपी आंध्रप्रदेश राज्य सचिव), सुरेंद्र सिंह (बीजेपी विधायक)के नाम शामिल है।इस सूची के सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाज़ी और अधिक तीखी हो गई है।प्रदेश की सियासत में वंदे मातरम से शुरू हुई बहस अब वैचारिक संघर्ष के रूप में सामने आने लगी है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीतिक तापमान और बढ़ने की संभावना है।