Stock Market Opening: सेंसेक्स 150 और निफ्टी 50 अंक चढ़ा
सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी से 84,800 और निफ्टी 50 अंक बढ़कर 25,900 पर पहुंचा।
बुधवार, 10 दिसंबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। आज सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 84,800 पर जबकि निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ 25,900 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर में आज बढ़त है, तो वहीं निफ्टी के 50 में 31 शेयर प्रॉफिट में हैं। निफ्टी के Top Losers में HDFC, SBI, Tata Consumer Products Ltd शामिल हैं।

सेंसेक्स के HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, HCL Technologies जैसे शेयर टॉप पर चल रहे हैं।
The BSE Sensex figure for 10 Dec, 2025 04:30 AM is 84,805.77
— Sensex India (@bse_sensex) December 10, 2025

