ऑस्ट्रेलिया: बॉन्डी बीच पर त्योहार मना रहे लोगों पर फायरिंग, PM मोदी ने जताया दुख
ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहूदी समुदाय के लोग एक धार्मिक त्योहार मना रहे थे। इसी दौरान दो हमलावरों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहूदी समुदाय के लोग एक धार्मिक त्योहार मना रहे थे। इसी दौरान दो हमलावरों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस भयावह घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
बताया जा रहा है कि त्योहार के दौरान अचानक गोलियों की आवाज गूंजी, जिससे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका दहशत के माहौल में बदल गया। सोशल मीडिया पर भी कई डरावने वीडियो सामने आए हैं। जिसमें आसपास मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए जान बचाकर भागते दिख रहे हैं। पुलिस ने हमलावर माने जा रहे एक शख्स को गोली मार दी, जबकि दूसरे हमलावर माने जा रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। फिलहाल दोनों पुलिस की हिरासत में हैं।
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने बॉन्डी बीच और आसपास के इलाकों को सील कर दिया है और आम लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि हालात को काबू में करने की कोशिश की जा रही है और पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हमलावरों को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। फिलहाल मृतकों और घायलों की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख
बोंडी बीच पर हुई फायरिंग की घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की जनता की ओर से वे उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है.
देश-दुनिया में चिंता
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब सार्वजनिक और धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा को लेकर पहले से ही संवेदनशीलता बनी हुई है। बॉन्डी बीच जैसे व्यस्त और पर्यटक स्थल पर हुई इस फायरिंग ने ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, पूरी दुनिया को झकझोर दिया है।
shivendra 
