IHM भोपाल ने बनाया 269.9 फीट लंबा सैंडविच, रचा इतिहास

भोपाल के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने 269.9 फीट लंबा सैंडविच मात्र 7 मिनट 26 सेकंड में बनाकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।

IHM भोपाल ने बनाया 269.9 फीट लंबा सैंडविच, रचा इतिहास

भोपाल: दुनिया का सबसे लंबा सैंडविच अब भोपाल के नाम दर्ज हो गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए इतिहास रच दिया है। संस्थान की टीम ने 269.9 फीट लंबा और 8 इंच चौड़ा विशाल सैंडविच तैयार किया।

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई उपलब्धि

 जिसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।इस रिकॉर्ड को और भी खास बनाती है वह गति, जिसमें यह सैंडविच तैयार किया गया। इतने विशाल सैंडविच को बनाने में महज़ 7 मिनट 26 सेकंड का समय लगा, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस पूरे आयोजन के दौरान लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की आधिकारिक टीम मौके पर मौजूद रही और उन्होंने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।फिलहाल रिकॉर्ड को अस्थायी रूप से दर्ज कर लिया गया है।

भोपाल ने एक बार फिर बनाई वैश्विक पहचान

जबकि इसकी औपचारिक और अंतिम मंजूरी के लिए लगभग 2 से ढाई महीने का समय लग सकता है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ न केवल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट बल्कि भोपाल शहर ने भी एक बार फिर देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह सफलता युवाओं की मेहनत, टीमवर्क और प्रोफेशनल कौशल का बेहतरीन उदाहरण मानी जा रही है।