कोलकाता में मेसी के फैंस का हंगामा, स्टेडियम की कुर्सियां उखाड़ीं, बोतलें फेंकी
कोलकाता में फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए उमड़े हजारों फैंस की दीवानगी उस वक्त बेकाबू हो गई, जब मेसी कार्यक्रम स्थल से तय समय से पहले निकल गए.
कोलकाता: फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए उमड़े हजारों फैंस की दीवानगी उस वक्त बेकाबू हो गई, जब मेसी कार्यक्रम स्थल से तय समय से पहले निकल गए. इसके बाद कोलकाता के स्टेडियम में जमकर हंगामा हुआ और स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गई.जैसे ही मेसी के जल्दी जाने की जानकारी फैंस को मिली, भीड़ में नाराजगी फैल गई. गुस्साए फैंस ने स्टेडियम की कुर्सियां उखाड़ दी और पानी की बोतलें और अन्य सामान मैदान की ओर फेंकना शुरू कर दिया. जिसके बाद सुरक्षा कर्मी और पुलिस बल ने हालात को काबू में लिया.
14 साल बाद भारत आए मेसी
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं. उनके साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं. तीनों खिलाड़ी देर रात करीब 2.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने आज सुबह 11 बजे कोलकाता में 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का उद्घाटन किया. इस दौरान शाहरुख खान भी मौजूद रहे. इसके बाद तीनों सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, लेकिन वे वहां से जल्दी (करीब 22 मिनट) निकल गए. इससे नाराज फैंस ने स्टेडियम में स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं.
आयोजकों की व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद आयोजकों की तैयारियों और भीड़ प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि मेसी के कार्यक्रम में मौजूद रहने को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी, जिससे भ्रम और नाराजगी पैदा हुई. फुटबॉल के प्रति भारतीय फैंस का जुनून नया नहीं है, लेकिन इस तरह की घटनाएं फैन कल्चर की सीमाओं और आयोजकों की जिम्मेदारी दोनों पर सवाल खड़े करती हैं.
3 दिन चार शहरों का करेंगे दौरा
मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वे भारत में 'GOAT इंडिया' टूर कर रहे हैं. मेसी 15 दिसंबर तक 3 दिन में 4 शहरों का दौरा करेंगे. इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं. वे कोलकाता में ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलेंगे. इस दौरान उन्हें मुंबई में सचिन तेंदुलकर से भी मिलना है. 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा.
shivendra 
