iOS 26 लॉन्च: Liquid Glass फीचर ने बढ़ाई iPhone यूजर्स की परेशानी

Liquid Glass का ट्रांसपेरेंट इफेक्ट कई यूजर्स को परेशान कर रहा है, जिसे "Reduce Transparency" सेटिंग से कम किया जा सकता है.

iOS 26 लॉन्च: Liquid Glass फीचर ने बढ़ाई iPhone यूजर्स की परेशानी
google

15 सितम्बर को Apple ने अपना iOS 26 लांच किया है. नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ इस नए  iOS में कॉल स्क्रीनिंग और फ्रेश रिंगटोन्स है. सबसे ज्यादा पसंद और नापसंद करने वाला भी एक फीचर है जिससे कुछ लोग खुश है तो वहीं कुछ परेशान, और वो है iPhone का लिक्विड ग्लास फीचर. कई यूजर्स इस नए अपडेट से छुटकारा पाना चाहते है. तो चलिए जानते है की इस अपडेट को आप कैसे अपने iPhone में चेंज कर सकते हैं.

 

क्या है Liquid Glass इफेक्ट? 

ये iPhone का वॉलपेपर है जो की आपको ग्लास जैसा इफेक्ट देती हैं. इसमें आपकी स्क्रीन Liquid Glass जैसी नजर आएगी। इसमें आपके फोन का वॉलपेपर मेनू ,कंट्रोल्स और ऐप्स के पीछे से दिखेंगे. ये एक ट्रांस्पैरेंट लुक देता है आपकी स्क्रीन को. लेकिन इसमें लोगों को काफी प्रॉब्लम्स हो रही है. ट्रांसपेरेंट होने की वजह से ऐप्स या मेनू के नाम पढ़ने में दिक्कत हो रही है. जिससे लोग अब इससे छुटकारा पाना चाहते है. 

वैसे तो आप इस सेटिंग से पूरी तरह से छुटकारा नहीं पा सकते लेकिन इसके इफेक्ट को कम जरूर कर सकते हैं. एप्पल आपको Reduce Transparency का ऑप्शन देता है.

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे. इसके लिए सबसे पहले आप सेटिंग्स पर जाए. फिर Display और Text Size पर क्लीक करें. यहां आपको Reduce Transparency का ऑप्शन मिलेगा इसे ऑन करें और अपने अकॉर्डिंग एडजस्ट करें. इस तरह आप एप्पल के इस फीचर से निपट सकते है. 

ये भी पढ़ें: "अगर जले हुए हवाई अड्डे उनकी जीत हैं, तो पाकिस्तान इसका जश्न मनाए",UN में पाकिस्तान की बोलती बंद