BIG NEWS : इंदौर के नवविवाहित दंपती शिलांग में रहस्यमयी हालात में लापता, CM डॉ. यादव ने लिया संज्ञान

इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। दोनों ने 11 मई को विवाह किया था और 20 मई को हनीमून पर निकले थे। परिवार के अनुसार, उनकी आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल में मिली थी।

BIG NEWS : इंदौर के नवविवाहित दंपती शिलांग में रहस्यमयी हालात में लापता, CM डॉ. यादव ने लिया संज्ञान
image source : self

इंदौर. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। दोनों ने 11 मई को विवाह किया था और 20 मई को हनीमून पर निकले थे। परिवार के अनुसार, उनकी आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल में मिली थी। यहीं पर उनकी किराए पर ली गई एक्टिवा स्कूटर लावारिस हालत में पाई गई, जिससे चिंता और बढ़ गई है।

CM डॉ. यादव ने लिया संज्ञान


खाई के पास मिली स्कूटर

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की शिलांग हनीमून ट्रिप एक रहस्यमयी लापता कांड में बदल गई है। दोनों ने 11 मई को इंदौर में शादी की थी और 20 मई को बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे। वहां मां कामाख्या के दर्शन के बाद वे 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार का नवदंपती से संपर्क बना रहा, लेकिन 23 मई के बाद से कोई बातचीत नहीं हो पाई। पहले परिवार को नेटवर्क की समस्या का शक हुआ, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई।

इसके बाद सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से खोजबीन शुरू की। गूगल मैप और फोटो के जरिए लोकेशन ट्रेस कर दोनों को एक रेंटल स्कूटर एजेंसी से जोड़ा गया, जिसने पुष्टि की कि दंपती ने एक्टिवा किराए पर ली थी और ओसरा हिल की ओर गए थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह एक्टिवा पहाड़ी क्षेत्र में खाई के पास लावारिस हालत में मिली है, जो मामले को और रहस्यमयी बना रहा है। फिलहाल, पुलिस और परिजन मिलकर तलाशी अभियान चला रहे हैं।