इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.597 किलो अवैध गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, छानबीन में जुटी पुलिस
अवैध मदक पादर्थ के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 1.597 किला अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस ने केसर बाग रोड के पास एक युवक को 1.597 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है... आरोपी की पहचान तरुण तालुकदार के रूप में हुई है जो, द्वारकापुरी, इंदौर का ही निवासी है...आरोपी 12वीं तक पढ़ा है. और एक प्राइवेट कंपनी में ऑपरेटर के पद पर काम कर रहा था..
1.597 किलो गांजा के साथ पकड़ाया तस्कर
पुलिस के अनुसार आरोपी नालंदा परिसर के सामने संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था.. पुलिस की गाड़ी को देख घबराकर भागने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी कर नशे के सौदागर को दबोच लिया.. आरोपी के पास से करीब 1.597 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है.
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में आरोपी जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने कहा कि वह सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को महंगे दामों पर बेचता था. वह जल्द पैसा कमाने के लिए इस अवैध धंधे में शामिल हुआ था. आरोपी के खिलाफ थाना अपराध शाखा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध क्रमांक 140/2025 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ लगातार निगरानी की जा रही है.