उज्जैन में खुलेगा नया आकाशवाणी स्टूडियो
उज्जैन में जल्द ही आकाशवाणी स्टूडियो की स्थापना होने जा रही है, जिसे केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। यह स्टूडियो क्षेत्रीय कलाकारों को मंच देगा और केंद्र की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने में मदद करेगा।

अब जल्द ही उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो होगा। केंद्र सरकार ने उज्जैन में इसे लेकर मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह उज्जैन के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे क्षेत्रीय कलाकारों को मंच मिलेगा, साथ ही आकाशवाणी स्टूडियो के माध्यम से केंद्र की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंच पाएगी।
शुक्रवार, 1 अगस्त को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने मुख्यमंत्री को समत्व भवन में पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री को दिया गया यह पत्र केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन की ओर से आया था।
बता दें कि 8 जुलाई को मुख्यमंत्री ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. मुरुगन से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने उज्जैन में स्टूडियो की स्थापना के बारे में बात की थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें स्वीकृति दे दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मालवा क्षेत्र की कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए यह आकाशवाणी स्टूडियो बहुत ज़रूरी था।
स्थायी स्टूडियो बनने में अभी समय लगेगा, इसलिए फिलहाल आकाशवाणी इंदौर से हफ्ते में छह दिन प्रसारण किया जाएगा।