रीवा का युवक भटकते हुए पहुंचा पाकिस्तान बॉर्डर, सुरक्षित घर लौटाया गया
रीवा का रहने वाला एक शख्स भटककर पाकिस्तान सीमा तक पहुंच गया था। लोकसभा स्पीकर की मदद से उसे सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया।
रीवा जिले के कनौजा गांव का रहने वाला अजय यादव लंबे समय से घर से लापता था। बताया गया है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है। भटकते-भटकते वो राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान सीमा के पास पहुंच गया।

अजय यादव
भाजपा नेता गौरव तिवारी आए आगे
ये मामला सामने आने के बाद गांव के सरपंच ने इसकी जानकारी भाजपा नेता गौरव तिवारी को दी। मामला सीमा से जुड़ा और संवेदनशील होने की वजह से गौरव तिवारी ने तुरंत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से बात की।
लोकसभा स्पीकर ने की मदद
लोकसभा स्पीकर की मदद से प्रशासन ने कार्रवाई की और युवक को श्रीगंगानगर के खेसारी सिंहपुर थाना क्षेत्र से सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद अजय यादव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन काफी समय से उसकी तलाश कर रहे थे। युवक के सुरक्षित मिलने से परिवार ने राहत की सांस ली है। अब उसे सही सलामत रीवा वापस लाया गया है।
स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले में समय पर मदद के लिए भाजपा नेता गौरव तिवारी और प्रशासन का आभार जताया है।
Saba Rasool 
