पंडित रविशंकर शुक्ल को विधानसभा में श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पंडित रविशंकर शुक्ल को विधानसभा में श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आज प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर  कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर सहित कई लोग उपस्थित रहे। डॉ. यादव ने विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा पुण्य आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने की परंपरा को प्रारंभ करने के लिए आभार भी व्यक्त किया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर ट्वीट किया।