डभौरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन से 50 किलो विस्फोटक बरामद
रीवा जिले की डभौरा पुलिस ने ट्रेन से लाई जा रही विस्फोटक सामग्री के साथ एक महिला और एक पुरुष को पकड़ा। आरोपियों से डेटोनेटर सहित बाकी सामान जब्त किया गया।
डभौरा थाना इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रेन से लाई जा रही विस्फोटक सामग्री के साथ एक महिला और एक पुरुष को पकड़ लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जनता एक्सप्रेस से कुछ लोग विस्फोटक सामान लेकर डभौरा आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आसपास के बाजार में नजर रखी।
शनिवार को जैसे ही एक महिला और एक पुरुष स्टेशन से बाहर निकले, पुलिस ने उन्हें रोक लिया और तलाशी ली। तलाशी में उनके बैग से 400 डेटोनेटर, 100 मीटर बत्ती और करीब 50 किलो विस्फोटक मिला। पकड़े गए लोगों के नाम विनोद माझी (32) और पूजा मांझी (29) हैं। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक ये लोग यह सामान उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से लेकर आए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये विस्फोटक सामान इलाके में गलत काम के लिए बेचने की तैयारी में थे। पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया है और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Saba Rasool 
