धान की फसल पर डाली जहरीली दवा, महिला ने धमकियों का लगाया आरोप

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की वार्ड 9 निवासी महिला आशा सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी तैयार धान की फसल पर कीटनाशक जहरीली दवा डालकर नष्ट कर दी गई है। यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

धान की फसल पर डाली जहरीली दवा, महिला ने धमकियों का लगाया आरोप

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 9 निवासी महिला आशा सिंह ने गोविंदगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी धान की तैयार फसल को दवा डालकर नष्ट कर दिया गया है। पीडि़ता ने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

शिकायती पत्र के माध्यम से पीडि़ता आशा सिंह पत्नी  आशीष सिंह ने बताया है कि वह अपनी स्वामित्व की भूमि खसरा क्रमांक 1241 रकवा 1.036हे., 1242 रकवा 0.436 हे., 1243 रकवा 0.146 हे. कुल 3 किता कुल रकवा 1.619हे. स्थित मौजा गोविन्दगढ़ तहसील हुजूर में है।

आरोप है कि इन भूमियों के संबंध मे प्रार्थिया एवं आरोपी सूरज गुप्ता के मध्य जमीनी विवाद है जिसका प्रकरण व्यवहार न्यायालय में मामला विचाराधीन है। बताया गया कि आरोपी सूरज गुप्ता ने प्रार्थिया की बोई गयी उक्त भूमियों में धान की फसल को कीटनाशक जहरीली दवा का छिड़काव कर दिया जिससे उसकी धान की फसल जलकर नष्ट हो गयी है ।

यह भी पढ़ें- SGMH रीवा में मासूम के शव को चलती एम्बुलेंस से उतरवाया, मानवता शर्मसार

बताया गया कि आरोपी फोन से धमकी देता है कि मुझसे पैसा लेकर अपनी- अपनी जमीन को छोड़ दे, नही तो तेरी धान की फसल की ही तरह तुझे भी जला दूंगा।

यह भी पढ़ें- पुराने सिक्कों के नाम पर लाखों की लालच, साइबर ठगों ने वाहन चालक से ठगे हजारों रुपये

पीडि़ता का आरोप है कि उसके द्वारा मामले की शिकायत गोविंदगढ़ थाना में दर्ज कराई गई लेकिन आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर पीडि़ता ने डीआइजी आफिस में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।