श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा ने किया पौधारोपण, विचार गोष्ठी का आयोजन
राष्ट्रभक्ति और एकता के प्रतीक थे डॉ. मुखर्जी

रीवा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने पौधारोपण कर उनका स्मरण किया। भाजपा कार्यालय अटल कुंज में सांसद जनार्दन मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
जिले के मंडल स्तर पर भी कार्यक्रम हुए। भाजपा कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद मिश्रा ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार चल रही है। मुखर्जी ने जो संकल्प लिया था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगे। उसके लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया। मुखजों के इस संकल्प को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि डॉ. मुखर्जी युगपुरुष थे।
उनकी राष्ट्रभक्ति, दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प ने भारत की एकता अखंडता को सुहढ़ किया। संचालन विवेक गौतम ने किया। इस अवसर पर बरिष्ठ नेता कमलेश्वर सिंह, पांचूलाल प्रजापति, राजेंद्र पांडे, राजेंद्र ताम्रकार, नारायण मिश्रा, विमलेश मिश्रा, माया सिंह, उमाशंकर पटेल, विभा पटेल, कल्पना श्रीवास्तव, योगेंद्र शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।