परिवहन विभाग ने गाइडलाइन का उल्लंघन कर रही बसों के खिलाफ की कार्रवाई

परिवहन विभाग ने गाइडलाइन का उल्लंघन कर रही बसों के खिलाफ की कार्रवाई

रीवा । जिले में  परिवहन विभाग ने अवैध रूप से संचालित स्कूल बसों और यात्री बसों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर कड़ा कदम उठाया है, जिसने रीवा नौबस्ता मार्ग पर नगर निगम से संचालित सिटी बस बिना परमिट के जप्त की गई। हाल ही में, परिवहन विभाग रीवा ने जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बिना परमिट और बिना आवश्यक दस्तावेजों के संचालित हो रही यात्री बसों और स्कूल बसों को लक्षित किया गया। कई स्कूल बसो की शिकायत मिली की वह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार नहीं चल रही थीं, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा थीं।

इसके अलावा, कुछ यात्री बसें बिना किराया सूची चस्पा किए और निर्धारित किराए से अधिक वसूलते हुए पकड़ी गईं।परिवहन सुरक्षा दस्ते ने सोहागी टोल गोविंदगढ सतना मार्ग के साथ अन्य प्रमुख मार्गों पर चेकिंग के दौरान कई बसों के ऊपर चलानी कार्यवाही की । इनमें से कुछ बसें रीवा से सिरमौर, जवा, डभौरा, और प्रयागराज जैसे मार्गों पर चल रही थीं, जहां यात्रियों से मनमाने ढंग से किराया वसूला जा रहा था। परिवहन विभाग की टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की। कई वाहनों को जप्त  किया गया, और उनके मालिकों पर शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।

रीवा आरटीओ के अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से संचालित बसें न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन करती हैं, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों और छात्रों के लिए जोखिम भरी हो सकती हैं। ऐसी बसों में फिटनेस की कमी और अनुचित रखरखाव के कारण हादसों का खतरा बढ़ जाता है। परिवहन विभाग ने यह भी कहा कि अवैध वसूली और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान ग्यारह वाहनों से 56, हज़ार रुपया का श्मन शुल्क वसूल किया गया ।