160 करोड़ की लागत से MLA के लिए 102 नए फ्लैट्स, जानिए, क्या होगी इन फ्लैट्स की खासियत

अरेरा हिल्स पर 102 फ्लैट के निर्माण पर सरकार 159.13 करोड़ रुपए खर्च करेगी. करीब 67 साल पुराने विधायक विश्राम गृह में विधायकों के लिए कई सुविधाओं का अभाव है.

160 करोड़ की लागत से MLA के लिए 102 नए फ्लैट्स, जानिए, क्या होगी इन फ्लैट्स की खासियत
MLA के लिए 102 नए फ्लैट्स

अरेरा हिल्स पर 102 फ्लैट के निर्माण पर सरकार 159.13 करोड़ रुपए खर्च करेगी. करीब 67 साल पुराने विधायक विश्राम गृह में विधायकों के लिए कई सुविधाओं का अभाव है. सीएम डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भूमिपूजन किया. सीएम ने कहा कि विधायकों को नए आवास में स्विमिंग पूल सहित हर प्रकार की सुविधा मिलेगी. 

MLA के लिए बनेंगे नए फ्लैट

जर्जर हो चुके एमएलए रेस्ट हाउस में अब विधायकों के लिए नए फ्लैट बनाए जाएंगे. कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, PWD मंत्री राकेश सिंह, विधानसभा के पीएस एपी सिंह, सचिव अरविंद दुबे मौजूद थे.
 


1958 में बने थे MLA रेस्ट हाउस

साल 1958 में बने पुराने विधानसभा विश्राम गृह को तोड़कर 102 विधायकों के लिए फ्लैट्स तैयार किए जाएंगे. 3000 स्क्वायर फीट में लग्जरियस अपार्टमेंट बनाए जाएंगे.

मध्यप्रदेश लगातार बढ़ रहा है

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नए दौर के नए समय में मप्र लगातार बढ़ रहा है. यह विश्राम भवन नहीं सेवा भवन है. विधायकों के कार्यालय भी आधुनिक होना चाहिए. पहले चरण में 102 आवास बनाए जा रहे हैं. दूसरे चरण की भी घोषणा करता हूं. हमारी एक एक चीज को विश्व में विशेष तौर पर देखा जा रहा है.

ऐसा होगा MLA हाउस का स्ट्रक्चर

विधायकों के लिए 102 आवास बनेंगे. प्रत्येक आवास का फ्लोर एरिया 2600 वर्ग फीट, पांच ब्लॉक बनाए जा रहे हैं. प्रत्येक आवास स्वतंत्र हैं, प्राकृतिक वायु और रोशनी और निजता का भी विशेष ध्यान रखा गया है. सर्व सुविधा युक्त आवास में विधायकों के लिए कार्यालय, निजी स्टाफ, पीएसओ कक्ष, तीन बेडरूम, फुली फर्नीचर, जिम एवं योग केंद्र और 80 व्यक्तियों के लिए आगंतुक कक्ष का प्रावधान है.

इसके अलावा 102 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, 48 वाहनों की खुले में पार्किंग की व्यवस्था, परियोजना में सोलर ऊर्जा प्रणाली, सीवेज ट्रीटमेंट एवं रेन वाटर हारवेस्टिंग प्रणाली, फायर, अलार्म, सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी, एसी, कार्गो लिफ्ट एवं पावर बैकअप का प्रावधान है. 3 स्टार GRIHA रेटिंग के बराबर की सुविधाओं की व्यवस्था, दिव्यांगजन के लिए रैंप और निर्माण क्षेत्र में आने वाले वृक्षों को अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने का प्रावधान है.

18 महीने में बन जाएंगे फ्लैट

PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि वर्तमान विधायक विश्राम गृह 66 साल पुराना है. इसलिए नए विश्राम गृह की जरूरत महसूस हो रही थी, जहां विधायक सरकार के संकल्पों को गढ़ सकें. केवल 18 माह में ये विधायक विश्राम गृह बनकर तैयार होगा. ये अग्नि रोधी, भूकंप रोधी होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में विधायकों के लिए आवास बनाने के लिए भूमिपूजन में आज सब एकत्रित हैं. इसकी बड़ी आवश्यकता है. 

100 साल पुराने पेड़ रहेंगे सुरक्षित

इस प्रोजेक्ट के तहत जो 100 साल पुराने बरगद और पीपल के पेड़ हैं उन्हें हटाया नहीं जाएगा. ब्लॉक ए और बी के सामने सुरक्षित रहेंगे. परिसर में बच्चों का पार्क, पुलिस कंट्रोल रूम, फॉर्मल गार्डन, जनरल पार्किंग और इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन भी होंगे.