रीवा पहुंचे सोनू सूद, डिप्टी CM ने बताया कोरोना में कैसे उनसे मदद मांगी
रविवार को रीवा में देश के महान एक्टर राज कपूर की 101वीं जयंती पर हुए प्रोग्राम में सोनू सूद और डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए। इसमें सोनू सूद ने अपने संघर्ष और कोरोना काल में मदद के एक्सपीरियंस साझा किए।
राज कपूर की 101वीं जन्म जयंती पर रविवार को रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में ‘रीवा टू रूस फिल्म फेस्टो’ का आयोजन हुआ। इसमें बॉलीवुड एक्टर और सोशल वर्कर सोनू सूद और डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए।
प्रोग्राम में सोनू सूद ने अपनी जिंदगी की बातें लोगों से साझा कीं। उन्होंने कहा, “मैं पंजाब के एक साधारण परिवार से हूं। जब पहली बार मुंबई गया था, तब वहां मेरा कोई जानने वाला नहीं था। बस मेहनत करता रहा। आज जो कुछ भी हूं, वो लोगों की दुआओं की वजह से हूं।”

मदद के लिए हमेशा खड़ा हूं- सोनू सूद
उन्होंने बताया कि कोरोना के समय उन्हें हजारों लोगों के मैसेज आते थे और वो खुद ही सबका जवाब देते थे। सोनू सूद ने कहा, “आज भी मैं अपना सोशल मीडिया खुद ही चलाता हूं। रीवा के लोगों को जब भी जरूरत हो, मुझे याद करना, मैं मदद जरूर करूंगा।”
View this post on Instagram
सोनू सूद को ट्वीट किया- डिप्टी CM
डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने अपना कोरोना का अनुभव बताया। उन्होंने बताया कि उस वक्त वे विधायक थे और रीवा के कई लोग मुंबई में फंसे थे। किसी की सलाह पर उन्होंने सोनू सूद को ट्वीट किया, जिसके बाद बसों से लोगों को घर पहुंचाया गया। उन्होंने कहा, “इस दौरान मुझे ट्रोल भी किया गया, लेकिन सबसे जरूरी बात ये थी कि लोगों की मदद हो गई।”

प्रोग्राम में देश के सबसे दिग्गज एक्टर राज कपूर को याद किया गया। उनकी फिल्मों के सीन दिखाए गए। भारतीय सिनेमा के पुराने दौर पर बात हुई और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
Saba Rasool 
