रीवा पुलिस का एक्शन मोड: 231 वारंटी गिरफ्तार, दो इनामी बदमाश दबोचे
जिले में पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत रविवार को सभी थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त की गई, जिसमें 231 अपराधियों को पकड़ा गया। इनमें 155 गिरफ्तारी वारंट, 75 स्थायी वारंट, और 1 इनामी बदमाश शामिल है। कई आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनमें 20 गंभीर मामलों के वारंटी शामिल हैं।

रीवा। पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत काम्बिंग गस्त के दौरान वारंटियों को गिरफ्तार किया गया एवं गुण्डा व निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गइ। रविवार को जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में कॉबिंग गस्त की गई। कॉबिंग गस्त के दौरान पुलिस ने 155 गिरफ्तारी वारंट, 75 स्थाई वारंट व एक इनामी बदमाश सहित कुल 231 अपराधियों, निगरानी बदमाशों एवं वारण्टियों की धरपकड कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई।
जो काफी समय से फरार चल रहे थे। इनमें से करीब 20 वारंटी गंभीर मामलों के थे। अभियान के तहत पुलिस ने निगरानी व गुंडा बदमाशों को भी चेक किया। लगातार आपराधिक घटनाओं में लिप्त बदमाशों को चेककर उनको मौजूदा गतिविधियों की जानकारी ली और उनको नियमित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की हिदायत दी।
सबसे ज्यादा धरपकड़ सिरमौर अनुभाग के थानों में हुई हैं, से 25 स्थायी वारंटी पकड़े हए। सबसे कम कार्रवाई डभौरा अनुभाग की रही. जहां 3 स्थायी वारंटी पकड़े गए हैं। पुलिस ने रविवार को सभी वारंटियों न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियान के तहत दौरान बिछिया पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी सूरज प्रजापति पिता राजबहोर प्रजापति नि वासी चिरहुला कालोनी का गिरफ्तार किया है। आरोपी मारपीट के दो मामलों में फरार चल रहा था और उनमें दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। घर में दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आदतन बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
गोविंदगढ़ पुलिस ने एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना में करीब 11 मामले पंजीबद्ध है। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 10 जुलाई को फरियादी विनय प्रताप सिंह निवासी डिहिया ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसा मांगने व नहीं देने पर गाली गलौज कर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
जिसके बाद मामला पंजीबद्ध किया गया था। बताया गया कि रविवार को घटना के आरोपी संजय सिंह पिता पिता विजय राज सिंह 41 वर्ष निवासी ग्राम डिहिया थाना गोविन्दगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।