PWD परीक्षा में अंडरगारमेंट्स में कैमरा छिपाकर नकल, बहन वॉकी-टॉकी से बता रही थी आंसर

PWD परीक्षा में दो बहनों द्वारा हाईटेक नकल करते पकड़े जाने का मामला सामने आया, जिसमें एक ने अंडरवियर में स्पाई कैमरा छिपा रखा था। NSUI नेता की सतर्कता से मामला उजागर हुआ और पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PWD परीक्षा में अंडरगारमेंट्स में कैमरा छिपाकर नकल, बहन वॉकी-टॉकी से बता रही थी आंसर

PWD परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आया है. जहां छात्रा ने अंडरवियर में स्पाई कैमरा लगा कर नक़ल करने की कोशिश की. मामला रविवार का  रामदुलारे शासकीय आत्मानंद स्कूल का है. परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:15 तक चली। जहां दो बहनों को नकल करते पकड़ा गया है. इनमे से एक बहन परीक्षा सेंटर के अंदर बैठकर अंडरगारमेंट्स में छिपे स्पाई कैमरे से सवाल बाहर भेज रही थी, जबकि उसकी बहन बाहर ऑटो में बैठकर वॉकी-टॉकी और टैब के जरिए उत्तर बता रही थी।

जानकरी के अनुसार छात्रा का नाम अनुसूर्या है वहीं बहन का नाम अनुराधा है. आरोप है की बाहर बैठी अनुराधा वॉकी-टॉकी और टैबलेट की मदद से गूगल पर उत्तर ढूंढ़कर अनुसूर्या को बता रही थी।

NSUI नेता ने पकड़ा रंगे हाथ
NSUI नेता विकास ठाकुर को शक हुआ, जब युवतियों ने रेलवे स्टेशन से उनके परिचित टैक्सी ड्राइवर की गाड़ी बुक की।

एक युवती ने परीक्षा केंद्र के पास कार रुकवाकर उसमें बैठकर डिवाइस निकाली। ड्राइवर डर गया और मना कर दिया, फिर युवतियों ने ऑटो किराए पर लिया और वहीं से नकल कराना शुरू कर दिया। विकास ठाकुर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे और अन्य कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

कार्रवाई और जांच शुरू
हंगामे के बाद परीक्षा केंद्र प्रभारी ने नकल का प्रकरण बनाकर दोनों युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेताओं ने सवाल उठाया कि इतनी सख्त सुरक्षा जांच के बाद भी छात्रा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर परीक्षा कक्ष में कैसे पहुंच गई? उन्होंने परीक्षा केंद्र प्रभारी और पूरे मामले की जांच की मांग की है