रायगढ़ में श्री श्याम मंदिर से 25 लाख की चोरी, CCTV में आरोपी कैद

रायगढ़ में श्री श्याम मंदिर से 25 लाख की चोरी, CCTV में आरोपी कैद

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित श्री श्याम मंदिर से  25 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. घटना सोमवार के सुबह की है. एक चोर  मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में अत है फिर भगवान के श्रृंगार में चढ़े सोने का मुकुट, अन्य आभूषण और दो दानपेटियों में रखे करीब 2 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो जाता है. 

इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी सफेद रंग की प्लास्टिक ओढ़कर और लोहे की रॉड लेकर मंदिर में घुसता दिखाई दे रहा है। आरोपी ने सबसे पहले मंदिर के बाहर लगे फ्लैक्स बोर्ड को गेट पर चिपका दिया ताकि अंदर की गतिविधियां किसी को न दिखें। इसके बाद उसने ताला तोड़कर मंदिर में आया.

सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और मंदिर के अंदर भगवान का मुकुट व दानपेटियां गायब हैं। घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई।

पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि चोरी गई वस्तुओं की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है, जिसमें 23 लाख रुपये के गहने और 2 लाख रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है.