दोस्ती की दुश्मनी में युवक पर चाकू और डंडे से हमला, संजय गांधी अस्पताल में भर्ती

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र के दसपुर्वा गांव में बीती शाम एक युवक पर प्राणघातक हमला किया गया। घायल राजेश साकेत ने बताया कि वह अपने दोस्तों आशीष साकेत और आनंद साकेत से मिलने गया था। वापस लौटते समय गांव के ही दिवाकर, संजय और रवि ने गर्दन में चाकू और सर पर डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

दोस्ती की दुश्मनी में युवक पर चाकू और डंडे से हमला, संजय गांधी अस्पताल में भर्ती

रीवा। जिले के गढ़ थाना के लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दसपुर्वा में बीती शाम मामूली विवाद में एक युवक पर चाकू और डंडे से हमला किया गया। घटना में युवक को गंभीर चोट पहुंची है, जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में घायल राजेश साकेत निवासी दसपुर्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने दोस्त आशीष साकेत और आनंद साकेत के यहां गया हुआ था जहां से वापस आते समय गांव के ही दिवाकरश् संजय और रवि सहित अन्य लोगों ने मिलकर पीछे से उसके ऊपर गर्दन में चाकू और सर पर डंडे से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

राजेश ने बताया कि आरोपी उसे अक्सर मना करते थे कि वह आनंद और आशीष से दोस्ती खत्म कर दे और उनके साथ ना रहे इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी जिसके बाद आरोपियों ने उसके ऊपर प्राणघातक हमला किया। घटना के बाद लालगांव पुलिस मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है, वहीं घायल युवक का उपचार चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में किया जा रहा है।