सतना के रत्नेश ने 3 दिन में फतह की 20 हजार से ऊंची 4 चोटियां
पर्वतारोही रत्नेश पाण्डेय ने लद्दाख में 20,000 फीट से अधिक ऊंचाई वाली चार चोटियों को तीन दिनों में फतह कर सतना का नाम रोशन किया। उन्होंने प्रत्येक चोटी पर तिरंगा फहराया और 'आई लव सतना' का नारा लगाया.

शहर के खजुरी टोला के रहने वाले प्रदेश के प्रख्यात पर्वतारोही रत्नेश पाण्डेय ने लद्दाख क्षेत्र में महज 3 दिनों में 20 हजार फीट से ऊंची 4 चोटियों को फतह करने में सफलता पाई है। उन्होंने हर चोटी पर भारतीय ध्वज फहराते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
रत्नेश की टीम में अन्य लोग भी शामिल थे। टीम के लिए यह पर्वतारोहण अभियान जोखिम भरा था। अत्यधिक बारिश और एक भीषण हिम तूफान ने उनके तंबू को तहस-नहस कर दिया। ऐसी विकट परिस्थितियों में भी डटे रहने और पुन: आरोहण करने के जज्बे का श्रेय रत्नेश अपने माउंट एवरेस्ट के अनुभव और अपनी टीम को देते हैं.
अब तक इन शिख तक पहुंच चुके हैं रत्नेश
रत्नेश ने ग्यामा कांगरी ईस्ट, कीगर री, यालुंग नोंग और यालुंग नोंग जैसी चोटियों की ऊंचाइयों का सफर 3 दिनों में तय किया है. उन्हें स्टेंजिन लापु, दावा शेर्पा और अब्दुल कयूम जैसे माउंटेनियर्स का साथ मिला।
मौसम खराब होने से जीपीएस की मदद से एक निचले गांव तक टीम सुरक्षित पहुंची और मौसम साफ होने के बाद पुन: चढ़ाई शुरू की। यह अभियान पूरी तरह आत्मनिर्भर अल्पाइन शैली में पूरा किया गया जो दृढ़ता, टीमवर्क और कार्य कौशल को दर्शाता है।