उड़ान के तुरंत बाद बोइंग विमान में आग, 300 यात्रियों की बची जान

अमेरिका में डेल्टा एयरलाइंस के बोइंग विमान के इंजन में उड़ान भरते ही आग लग गई, जिससे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार सभी 300 यात्री सुरक्षित हैं और हादसे की जांच जारी है।

उड़ान के तुरंत बाद बोइंग विमान में आग, 300 यात्रियों की बची जान

अमेरिका में डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446 में बड़ा हादसा टल गया। 18 जुलाई को लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रही इस फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी, उसके बाएं इंजन में आग लग गई। यह विमान बोइंग 767-400 मॉडल था, जो लगभग 25 साल पुराना है।

इमरजेंसी लैंडिंग और रेस्क्यू

आग की लपटें निकलते देख पायलट ने तुरंत इमरजेंसी का एलान किया और प्लेन को वापस एयरपोर्ट पर उतारने की तैयारी की। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलने के बाद विमान ने प्रशांत महासागर के ऊपर एक चक्कर लगाया, ताकि सुरक्षित लैंडिंग की जा सके। लैंडिंग के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

प्लेन में सवार करीब 300 यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इंजन से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं।