सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस अलवलीद का निधन 20 साल कोमा में बिताए

सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ प्रिंस अलवलीद बिन खालिद का 20 सालों तक कोमा में रहने के बाद 36 साल की उम्र में निधन हो गया। वे 2005 में हुए एक गंभीर एक्सीडेंट के बाद से वेंटिलेटर पर थे और उनके पिता ने उनका इलाज बंद करने से इनकार किया था।

सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस अलवलीद का निधन 20 साल कोमा में बिताए

सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ की आज 36 साल की उम्र में निधन हो गया। ‘स्लीपिंग प्रिंस’ से मशहूर प्रिंस अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल बिन अब्दुलअजीज अल सऊद 20 सालों से कोमा में थे। 2005 में उनका एक एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से वो कोमा में चले गए। हालांकि उन्हें कभी पूरी तरह से होश नहीं आया लेकिन इस उम्मीद में कि कभी वो होश में आ सकते हैं उनका इलाज जारी रहा।

वेंटिलेटर पर थे जिंदा

प्रिंस अल वलीद सऊदी अरब के राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य प्रिंस खालिद बिन तलाल के बेटे और अरबपति प्रिंस अल वलीद बिन तलाल के भतीजे थे। उनका जन्म अप्रैल 1990 में हुआ था। 2005 में हुए मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान एक एक्सीडेंट ने उन्हें गंभीर ब्रेन इंजरी और इंटरनल ब्लीडिंग दे दी जिसकी वजह से वो कोमा में चले गए।

डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल रूप से बेहोश घोषित कर दिया था। लेकिन उनके पिता, प्रिंस खालिद, ने इलाज बंद करने से साफ इनकार कर दिया। और तब से उनके इलाज के लिए प्रिंस अल वलीद को रियाद के महल में एक विशेष कमरे में रखा गया, जहां 24 घंटे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल सपोर्ट मौजूद रहते थे।