Elon Musk ने ट्रंप के सलाहकार पद से दिया इस्तीफा

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार, 29 मई 2025 को एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने ट्रंप प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के शीर्ष सलाहकार और विशेष सरकारी कर्मचारी (Special Government Employee) के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है।

Elon Musk ने ट्रंप के सलाहकार पद से दिया इस्तीफा
image source : google

Elon Musk. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार, 29 मई 2025 को एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने ट्रंप प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के शीर्ष सलाहकार और विशेष सरकारी कर्मचारी (Special Government Employee) के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनका 130 दिनों का कार्यकाल समाप्त हो गया है, जो कि अमेरिकी कानून के तहत एक सीमित अवधि है।

मस्क ने एक्स पर किया पोस्ट

मस्क ने ट्रंप प्रशासन में DOGE के प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए सरकारी कार्यों में दक्षता लाने, अनावश्यक खर्चों में कटौती करने और सरकारी एजेंसियों के पुनर्गठन के लिए कई कदम उठाए थे। हालांकि, हाल ही में उन्होंने ट्रंप के 'बिग ऑर ब्यूटीफुल' खर्च बिल की आलोचना की थी, जो DOGE के लक्ष्यों के विपरीत था, और इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया। 

बिजनेस और राजनीति में संतुलन नहीं बना पाए मस्क

एलन मस्क के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से इस्तीफे के पीछे केवल राजनीतिक असहमति ही नहीं, बल्कि बिजनेस स्तर पर उभरती चुनौतियां भी एक बड़ी वजह बनकर सामने आई हैं। पिछले कुछ महीनों से मस्क की प्रमुख कंपनी टेस्ला लगातार दबाव में है।

अमेरिकी बाजार में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। निवेशकों का भरोसा डगमगाया है, और टेस्ला के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई है। टेस्ला के कुछ बड़े निवेशकों ने मस्क से कंपनी पर अधिक फोकस करने और इस्तीफे की मांग की थी। राजनीतिक रुझानों और विवादित बयानों के कारण अमेरिका में टेस्ला को सोशल मीडिया और उपभोक्ताओं द्वारा बहिष्कार झेलना पड़ रहा है। हाल ही में मस्क ने सार्वजनिक रूप से कहा था- मैं बहुत मुश्किल से सबकुछ मैनेज कर पा रहा हूं।